TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Women’s World Cup 2025: स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल की जोड़ी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, यू ही नहीं मिला सेमीफाइनल का टिकट

Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड के साथ खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतक लगाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए.

Womens World Cup 2025

Women's World Cup 2025: वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बीते दिन खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी शतकीय पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं प्रतिका रावल ने 122 रन बनाए थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई. वुमेंस वर्ल्ड कप में ये टीम इंडिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

---विज्ञापन---

प्रतिका रावल ने सबसे तेज किए 1000 वनडे रन पूरे

प्रतिका रावल ने 1000 वनडे रन पूरे कर लिए है, जिसके लिए उनको 23 पारियां लगी. अब प्रतिका रावल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली संयुक्त रूप से दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-कौन है प्रतिका रावल? साइकॉलोजी की स्टूडेंट से लेकर छत पर प्रैक्टिस करने तक, दिल छू लेगी महिला क्रिकेटर की कहानी

एक कैलेंडर ईयर में स्मृति मंधाना के 5 शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने का साथ ही स्मृति मंधाना अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 5 वनडे शतक लगाने वाली संयुक्त रूप से पहली खिलाड़ी बन गई हैं. साउथ अफ्रीका की तैजमिन ब्रिट्स भी 5 शतक के साथ उनकी बराबरी पर हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

स्मृति मंधाना अब महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मेग लैनिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है. मेग लैनिंग ने 17 इंटरनेशनल शतक लगाए थे, जबकि स्मृति मंधाना के भी 17 शतक हो गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

टीम इंडिया की तरफ से मैच में मंधाना और रावल के बीच 212 रनों की साझेदारी हुई थी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

ये भी पढ़ें:-Women’s World Cup 2025: सेमीफाइनल में अब किससे होगी टीम इंडिया की भिड़ंत? समझें पूरा समीकरण


Topics:

---विज्ञापन---