Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 को लेकर आज आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टी20 विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। इस टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों को रखा गया है।
3 अक्टूबर को होगा आगाज
3 अक्टूबर को महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ढाका में खेला जाएगा। अपने-अपने ग्रुप में सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलने वाली है। 20 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।