Womens Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स का सामना गुजरात जाइंट्स से हुआ था। गुजरात ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने यूपी को 6 विकेट से हर दिया है। पहले मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था।
यूपी वारियर्स ने हासिल की जीत
144 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम का पहला विकेट मात्र 1 रन पर ही गिर गई थी। बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गई थी। उनके आउट होने के बाद हेमलता भी बिना खाता खोले आउट हो गई थी। दो विकेट गिरने के बाद लौरा वोल्वार्ड्ट और एशले गार्डनर ने पारी को संभाला। दोनों ने 55 रन की साझेदारी की। लौरा वोल्वार्ड्ट 22 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, कप्तान एशले गार्डनर ने अपना अर्धशतक पूरा बनाया। हालांकि वो फिफ्टी बनाने के बाद आउट हो गई। उन्होंने 32 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद हरलीन और डिआंड्रा ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम को जीत को दिला दी। दोनों ने 58 रन की साझेदारी की। इस दौरान हरलीन ने 34 और डिआंड्रा डोटिन 33 रन बनाए।
प्रिया मिश्रा ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। पहली बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। कप्तान एशले गार्डनर ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। वहीं, केशवी गौतम को एक विकेट मिला।
वहीं, यूपी वारियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा (39), उमा छेत्री (24) और श्वेता सहरावत (16) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अलावाअलाना किंग (19) और साइमा ठाकोर ( 15) ने अंतिम ओवर में तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया ।