TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Asia Cup 2024: इस दिन खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल और टीम

Womens Asia Cup 2024: क्रिकेट फैंस को भारत-पाक का मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ये मुकाबला श्रीलंका के दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Women's Asia Cup 2024: क्रिकेट फैंस को हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले काफी समय से आईसीसी टूर्नामेंट में ही इन दोनों देशों का बीच मुकाबला होता है। इस मैचों में ज्यादातर भारत का ही जलवा देखने को मिला है। इस महीने एक बार फिर से फैंस को इन दोनों देशों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। यह मुकाबला विमेंस एशिया कप में खेला जाएगा। इन दिन होगा भारत और पकिस्तान के बीच मैच इस बार विमेंस एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जुलाई को मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान और यूएई की टीम है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां देखें टीम इंडिया के एशिया कप शेड्यूल
दिन मैच समय स्टेडियम
19 जुलाई (शुक्रवार) भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:00 बजे रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई (रविवार) भारत बनाम यूएई दोपहर 2:00 बजे रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई (मंगलवार) भारत बनाम नेपाल शाम 7:00 बजे रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
यहां देख सकते हैं टूर्नामेंट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर महिला एशिया कप 2024 का प्रसारण होगा। इसके अलावा फैंस डिज्नी+हॉटस्टार पर इस मैच को देख सकते हैं। महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना । ये भी पढ़ें:- अमित मिश्रा ने विराट कोहली से बंद कर दी थी बातचीत, रोहित शर्मा के लिए कही दिल जीतने वाली बात ये भी पढ़ें:- Video: श्रीलंका दौरे पर कौन ले सकता है रोहित शर्मा की जगह, सामने आए ये 5 बड़े नाम


Topics:

---विज्ञापन---