IND W vs PAK W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 इस बार श्रीलंका में खेला जा रहा है। जिसके लिए भारतीय महिला टीम पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये रोमांचक मुकाबला रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा। कैसी होगी यहां की पिच और मौसम कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं।
पिच से किसको मिलेगी मदद
रंगिरी दांबुला स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। जब तक गेंद नई रहेगी तब तक बल्लेबाजों को मदद मिलती रहेगी। पिच सूखी होने के चलते नई गेंद से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में दोनों टीमों की बल्लेबाजों की यहां परीक्षा होने वाली है। जिसके लिए अब हरमप्रीत की टीम पूरी तरह से तैयार है। पहले मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट आगाज करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- 3 साल से टीम में वापसी को तरस रहा ये स्टार खिलाड़ी, अब गौतम गंभीर दे सकते हैं मौका
कैसा रहेगा मौसम
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा। 19 जुलाई को यहां थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 10 फीसदी तक संभावना है। यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।