TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Women Asia Cup: भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, सुपर-4 में शान से की एंट्री

Women Asia Cup: चीन में महिला हॉकी एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। 8 सितंबर को भारत और सिंगापुर के बीच मुकाबला खेला गया।

Women Asia Cup 2025: महिला हॉकी एशिया कप 2025 चीन में खेला जा रहा है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को रौंद दिया। भारत ने 12-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया और सिंगापुर को चारों खाने चित कर दिया। भारत की ओर से नवनीत और मुमताज खान ने 3-3 गोल दागे।

टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी

इससे पहले भारतीय टीम ने थाईलैंड के खिलाफ 11-0 से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के सुपर-4 में एंट्री कर ली है। इस मैच में भारत के लिए नवनीत कौर और मुमताज खान हैट्रिक गोल कर सिंगापुर को पस्त कर दिया। इनके अलावा, नेहा, लालरेम्सियामी, शर्मिला देवी और ऋतुजा पिसल ने भी गोल दागकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

भारत ने पहले क्वार्टर में 4 गोल दागे थे, जबकि दूसरे क्वार्टर में 3 गोल कर टीम ने हाफटाइम में 7-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में 4 और आखिरी क्वार्टर में एक गोल कर शानदार जीत दर्ज कर ली।

---विज्ञापन---

भारत की ओर से नवनीत (14वें, 18वें और 28वें मिनट) और मुमताज खान (दूसरे, 32वें और 38वें मिनट) के अलावा नेहा, लालरेम्सियामी (13वें मिनट), शर्मिला देवी (45वें मिनट) और ऋतुजा पिसल (52वें मिनट) ने गोल दागे। नेहा ने 11वें और 38वें मिनट में दो गोल दागे।

भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में थाईलैंड को धूल चटाई थी। टीम इंडिया ने 11-0 से मुकाबला अपने नाम किया था। इसके बाद भारत गत चैंपियन जापान के खिलाफ 2-2 से जीत दर्ज की थी। वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को रौंद दिया है। एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया कप जीतने वाली टीम बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले 2026 महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।

बता दें कि बिहार के राजगीर में खेले गए मेन्स हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में साउथ कोरिया को हराकर इतिहास रचा था।


Topics:

---विज्ञापन---