Ind vs AUS: मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ इस मैच को अपने नाम करने के लिए पसीने बहा रही है। सीरीज के बीच में मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियान को मौका मिला है। उन्हें आर अश्विन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि क्या तनुष कोटियान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? ये सवाल हर भारतीय फैंस को परेशान कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या कहता है समीकरण?
क्या तनुष होंगे भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा?
आर अश्विन ने अचानक तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुष कोटियान को भारतीय स्क्ववाड में जगह दी। मेलबर्न में कोटियान को मौका मिलने की उम्मीद कम है। क्योंकि टीम में पहले से ही रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे अनुभवी ऑलराउंडर मौजूद हैं। हालांकि कोटियान सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए एक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इस मैदान की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में कोटियान तीसरे स्पिनर के तौर पर भारत के लिए सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
कोटियान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई के लिए उन्होंने शतक भी बनाया है। उन्होंने अब तक 33 प्रथम श्रेणी मैच में 25.70 की औसत के साथ 101 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 41.21 की औसत के साथ 1525 रन भी बनाए हैं।
भारत के लिए मुकाबला जीतना अहम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में बचे हुए दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। एक भी मुकाबला गंवाना भारत को भारी पड़ सकता है। दो मैच जीतने के बाद भी भारत को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। इस लिहाज से भी रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे।