TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

क्या रद्द हो जाएगा मेसी का GOAT India Tour? कोलकाता बवाल के बाद उठे गंभीर सवाल

GOAT India Tour: कोलकाता में मेसी का टूर को लेकर बवाल हो गया. यहां के सॉल्ट लेक स्टेडियम में गुस्साए फैंस ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या अर्जेंटीना के स्टार के इंडिया टूर को कैंसिल करना होगा?

Messi

Will Messi India Tour Cancelled: अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल का GOAT India Tour शुरू होने के पहले दिन ही विवादों में आ गया. 13 दिसंबर को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का हुजूम लग गया. शहर की सड़कें भी फुटबॉल के दीवानों से भरी हुई थी. लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी महज 10 मिनट तक ही रहे, जिसकी वजह से वहां मौजूद दर्शक बेकाबू हो गए. लोगों ने पहले तो बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, फिर मैदान में जमकर तोड़फोड़ की. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस सॉकर स्टार अपना टूर कंप्लीट कर पाएंगे या नहीं.

हजारों-लाखों की टिकट बर्बाद

कोलकाता में फुटबॉल को लेकर दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है, यही वजह है कि वहां के स्टेडिम में मौजूद हर इंसान मेसी को जी भरकर देखना चाहता था, लेकिन जब इतनी मशक्कत के बावजूद अर्जेंटीना के स्टार इतने कम वक्त के लिए सामने आए, तो भीड़ का गुस्सा फूट गया. लोगों ने इस इवेंट की टिकट हासिल करने के लिए 5 हजार से लेकर लाखों रुपये तक खर्च किए, लेकिन जब पैसे बर्बाद हो जाएं तो निराश होना लाजमी है.

---विज्ञापन---

सीएम ममता ने मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घटना को लेकर माफी मांगी है, उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए मिसमैनेजमेंट से मैं बहुत परेशान और हैरान हूं, मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं.'

---विज्ञापन---

मामले की होगी जांच

सीएम ने आगे कहा, 'मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें चीफ सेक्रेट्री और एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, होम और हिल अफेयर्स डिपार्टमेंट के सदस्य होंगे. ये कमेटी इस घटना की विस्तार से जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी. एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं.'

यह भी पढ़ें- पति-पत्नी और मेसी, फुटबॉल सुपरस्टार से मिलने के लिए इस न्यूली मैरिड कपल ने कैंसिल किया हनीमून

क्या रद्द होगा मेसी का इंडिया टूर?

कोलकाता में हुए बवाल के बाद मेसी की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है, वहां उनके होटल के बाहर भी काफी भीड़ लग गई, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बंगाल के बाद इस फुटबॉल स्टार की विजिट हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में भी है. इन राज्यों की सरकारों के लिए कोलकाता की घटना एक सबक है. अगर स्टेट गवर्नमेंट को खुद मिसमैनेजमेंट का डर हो, तो सरकारें टूर कैंसिल करने का फैसला ले सकती हैं.

ऑर्गनाइजर नहीं चाहेंगे ऐसा

अगर लियोनेल मेसी को खुद अपनी सिक्योरिटी को लेकर रिस्क महसूस होने लगे, तो उनको मैनेज करने वाली टीम टूर कैंसिल करने का कड़ा फैसला ले सकती है. हालांकि गोट इंडिया टूर के ऑर्गनाइजर कभी नहीं चाहेंगे कि मेसी का भारत दौरा रद्द कर दिया जाए. क्योंकि इससे उन्हें कई करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा, ऐसी कंडीशन में फैंस को टिकट के पैसे भी लौटाने पड़ सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---