IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया। अब माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही आईपीएल 2025 को फिर से शुरू कराने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईपीएल में भाग लेने वाले लगभग 62 विदेशी खिलाड़ी अपने स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि अब भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर शांति है। ऐसे में आईपीएल 2025 को अगले हफ्ते से शुरू किया जा सकता है। बीसीसीआई ने भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वो जल्द ही अपने विदेशी खिलाड़ी को बुलाएं। रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार 13 मई तक सभी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी से जुड़ने का आदेश दे दिया गया है। माना जा रहा है कि नए शेड्यूल का ऐलान होते ही ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर मुकाबले होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।