BCCI Central Contract Update: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव होने वाला है. बोर्ड, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट A+ कैटेगरी को हटाने की प्लानिंग कर रही है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आने वाले रिटेनरशिप साइकिल के लिए A+ कैटेगरी को हटाने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमेटी ने A+ कैटेगरी को हटाने की बात की थी.
खत्म होने वाली है A+ कैटेगरी
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सलाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. A कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, जबकि B कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सलाना दिए जाते हैं. वहीं C कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सलाना बोर्ड से मिलता है.
---विज्ञापन---
लेकिन अब बोर्ड A+ कैटेगरी को खत्म करने जा रही है. क्योंकि अभी खेल के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले पर्याप्त क्रिकेटर नहीं हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को झटका लगने वाला है. दोनों फिलहाल A+ कैटेगरी में शामिल हैं.
---विज्ञापन---
देवजीत सैकिया ने बताई वजह
स्पोर्टस्टार के मुताबिक देवजीत सैकिया ने "कहा हम एक कैटेगरी हटा रहे हैं, क्योंकि जो खिलाड़ी A प्लस कैटेगरी के लिए एलिजिबल थे, वे अब तीनों फॉर्मेट में से सिर्फ एक में खेल रहे हैं. हमने A प्लस के लिए खिलाड़ी को क्वालिफाई करने के लिए जो क्राइटेरिया तय किए हैं, वे पूरे नहीं हो रहे हैं. पिछले सीजन में A+ कैटेगरी में सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा थे और अब बुमराह उनमें अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं."
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को धोनी के करीबी से मिली ‘वॉर्निंग’, इस खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा भारी!
बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध 2024-25
ग्रेड A+ (₹7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A (₹5 करोड़): मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
ग्रेड B (₹3 करोड़): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर.
ग्रेड C (₹1 करोड़): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार खिलाड़ी को किया बाहर