TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कौन होगा बटलर के बाद इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान? रेस में ये 3 स्टार खिलाड़ी शामिल

England Cricket Team: इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। टीम को पहले दौरे से ही बाहर होना पड़ा है।

England Cricket Team: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। टीम को पहले ही दौरे से बाहर होना पड़ा था। टीम को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारना पड़ा था। इसके बाद से ही बटलर पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बन रहा था। बटलर ने भी कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे। आइये जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं।  

सैम कुरेन

इस लिस्ट में पहला नाम सैम कुरेन का है। सैम कुरेन ने कई मौके पर इंग्लैंड की टीम जीत दिलाई है। इसके अलावा दबाव में उनकी बेस्ट परफॉरमेंस भी निकलकर आई है। वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। ऑलराउंडर होने के नाते मैच की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं। वो युवा हैं, आक्रामक खेलते हैं और दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड की टीम उन्हें मौका दे सकती है। उन्होंने वनडे में 35 मैच खेलें हैं और 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, 32 विकेट हासिल किये हैं।

लियाम लिविंगस्टोन

इस लिस्ट में दूसरा नाम लियाम लिविंगस्टोन का है। लिविंगस्टोन काफी समय से टीम के साथ हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी। इसके अलावा उन्हें दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की भी आदत है। ऐसे में जब इंग्लैंड की टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है तो मैनेजमेंट लिविंगस्टोन पर भरोसा जता सकता है। लिविंगस्टोन और मैकुलम टीम में एक नई ऊर्जा ला सकते हैं।  

हैरी ब्रूक

  हैरी ब्रूक इस समय टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो अगले कप्तान हो सकते है। हालांकि हालिया फॉर्म उनकी कुछ खास नहीं रही है। इसके अलावा वो काफी ज्यादा युवा भी हैं। हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ी हैरी को नए कप्तान के रूप में आगे कर चुके हैं। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें भी कप्तान बना सकता है। नासिर हुसैन समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने ब्रूक को इंग्लैंड का भविष्य का कप्तान बताया है। उनके पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेम सेंस भी हैं। वो बटलर के साथ मिलकर टीम को नई दिशा भी सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---