TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कौन हैं समीर मिन्हास? वैभव सूर्यवंशी से भी तूफानी बल्लेबाजी, 172 रन ठोक मचाया तहलका

Who is Sameer Minhas: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर बना दिया. पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 172 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया. आइए जानते हैं समीर मिन्हास के बारे में.

Sameer Minhas: अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 दिसंबर को दुबई में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और विशाल स्कोर बनाया. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 172 रन बनाए. क्रिकेट फैंस अब मिन्हास के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी से भी घातक बल्लेबाजी की

कौन हैं समीर मिन्हास?

एशिया कप अंडर-19 में समीर मिन्हास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ 177 रनों की पारी खेली थी. तब समीर ने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. सेमीफाइनल मैच में भी समीर ने 69 रनों की दमदार पारी खेली थी. अब उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 113 गेंदों में 172 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 17 चौके और 9 छक्के जड़े.

---विज्ञापन---

समीर की बात करें तो उनके बड़े भाई अराफत मिन्हास भी क्रिकेटर हैं. अराफत पाकिस्तान के लिए 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं समीर मिन्हास की उम्र 19 साल की है. समीर का जन्म 2 दिसंबर 2006 को पाकिस्तान के मुल्तान में हुआ था. उन्होंने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर पाकिस्तान नेशनल टीम के लिए दावा ठोक दिया है. वह जल्द ही सीनियर टीम में नजर आ सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का धमाकेदार T20I मैच? जानें LIVE एक्शन से जुड़ी डिटेल्स

पाकिस्तान ने बनाया 347 रन

फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347/8 रन बनाए हैं. समीर मिन्हास के अलावा उस्मान खान ने 45 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा खिलन पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें:- ‘दो भाई, दोनों तबाही…’, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, ओपनर्स ने लगाई शतकों की झड़ी


Topics:

---विज्ञापन---