TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

कौन हैं रवि घई? जिनकी पोती सानिया चंडोक से शादी करेंगे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर ने बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। रवि घई मुंबई के बड़े बिजनेसमैन हैं। जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

Ravi Ghai

Who Is Ravi Ghai: भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त को मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। अर्जुन और सानिया की सगाई गुपचुप तरीके से हुई है। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिरी रवि घई कौन हैं, उनका क्या बिजनेस है और कितनी उनकी नेटवर्थ है। चलिए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं रवि घई?

रवि घई का हॉस्पिटैलिटी और फूड का बिजनेस है, उनके पास मुंबई में फाइव स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी ब्रांड है। वहीं शेयर बाजार में उनकी एक कंपनी ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के नाम से लिस्टेड है। ग्रैविस गुड फूड्स का मालिक भी घई परिवार है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रैविस गुड फूड्स का मार्केट कैप 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। रवि घई के पास के कंपनी के 21 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं।

---विज्ञापन---

आइसक्रीम मार्केट में रवि घई का ‘Kwality’ ब्रांड काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा रवि घई की कंपनी ग्रैविस ग्रुप की नेटवर्थ और प्राइवेट एसेट वैल्यू रिपोर्ट के मुताबिक 800 से 1000 करोड़ के बीच में है। बता दें, विवादों में रहने वाले रवि घई का उनके बेटे गौरव घई के साथ भी विवाद चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट और साल 2023 के सप्लिमेंटल एग्रीमेंट को विवाद की जड़ माना जा रहा है।

अर्जुन तेंदुलकर से हुई रवि घई की पोती की शादी

अक्सर सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप की चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अचानक सानिया चंडोक से सगाई करके हर किसी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक सगाई में दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। हालांकि दोनों कब शादी करेंगे इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें;-कितनी है अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ, क्या है कमाई का सबसे बड़ा जरिया?


Topics:

---विज्ञापन---