Who is Himani Mor: भारत के दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोनीपत की रहने वाली पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं। हालांकि उन्होंने शादी करके अपने सभी फैंस को चौंका दिया, क्योंकि इस शादी की किसी को भनक तक नहीं लगी।
27 साल के नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की घोषणा की। नीरज ने शादी समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधें, हमेशा खुश रहें।'
बताया जा रहा है कि नीरज की शादी के कार्यक्रम को परिवार ने बहुत ही गोपनीय रखा था, जहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना गया। इस शादी में दोनों परिवारों को मिलाकर 40-50 लोगों ने ही हिस्सा लिया। दूर जगह चुनने और कम लोगों के शादी में शामिल होने की वजह यही थी कि दोनों ही परिवार इस आयोजन को बहुत ही प्राइवेट रखना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में भारत के लिए सबसे लंबी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में नहीं हैं विराट कोहली
कौन हैं हिमानी मोर?
कई लोगों के लिए यह चौंकाने वाली न्यूज थी, क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। यही वजह है कि फैंस अब उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि हिमानी एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और उन्होंने साउथ ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुइसियाना से शिक्षा हासिल की है। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में कुछ समय के लिए असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया, जिससे इस खेल के लिए उनका इंटरेस्ट बढ़ा।
वह मौजूदा समय में मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। हिमानी मूल रूप से हरियाणा के लारसौली से हैं, लेकिन उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल में पढ़ाई की है जहां भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने पढ़ाई की थी। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की बेस्ट नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27 थी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कोलकाता में ऐसा है टीम इंडिया का T20 रिकॉर्ड, इतने साल पहले हारा था मैच