TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

साल 2026 में मैदान पर कब-कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

India vs Pakistan Clash In 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2025 में कई यादगार भिड़ंत हुई. भारतीय सीनियर टीम ने हर मोड़ पर पाकिस्तान को शर्मसार किया और मुकाबला अपनी झोली में डाला. अब साल 2026 में भी पाकिस्तान की भिड़ंत भारत से कई बार होगी. आइए एक नजर डालते हैं.

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में

India vs Pakistan Clash 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलता है. साल 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कई भिड़ंत हुई. भारत ने चैंयिपयंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को शिकस्त भी दी. इसके बाद टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान को 3 बार रौंदा, जिसमें फाइनल भी शामिल था. अब साल 2026 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है.

टी-20 विश्व कप 2026 में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भिड़ेंगे. फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी-20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी. टी-20 विश्व कप 2024 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने खिताब भी जीता था.

---विज्ञापन---

अंडर-19 विश्व कप 2026 में भिड़ंत

जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है. हालांकि इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान नहीं भिड़ेंगे, लेकिन सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों देश भिड़ सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?

14 जून को फिर हाईवोल्टेज ड्रामा

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. 14 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान पहला मुकाबला खेलेंगी. महिला वनडे विश्व कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में भिड़ंत हुई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा था.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---