IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया था. भारत ने 17 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं.
कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा.
---विज्ञापन---
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा जियोहॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में उपलब्ध होगी. इसके अलावा आप न्यूज 24 वेबसाइट पर भी मुकाबले के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
---विज्ञापन---
पिच रिपोर्ट पर एक नजर
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में भारतीय टीम ने अब तक एक वनडे मैच खेले हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसके अलावा ये मीडियम स्कोरिंग ग्राउंड है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: रियान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जॉर्जी/ब्रिट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटेनिल बार्टमैन.
ये भी पढ़ें: 7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टार गेंदबाज बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका