TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स के मैदान पर कितना है सबसे बड़ा रन चेज? 41 साल से अटूट है ये रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैदान पर टेस्ट प्रारूप में सबसे बड़ा रन चेज कितना है। आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 10 विकेट गंवा कर 387 रन बनाए और स्कोर बराबर हो गया। अब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में भारत को बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश करेगी। हालांकि क्या आप जानते हैं टेस्ट प्रारूप में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज किस टीम के नाम है।

लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज

लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट प्रारूप में सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज के नाम हैं। वेस्टइंडीज ने 28 जून 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स की धरती पर 344 रनों का सबसे बड़ा रन चेज किया था। ये रिकॉर्ड आज भी अटूट है। कोई भी टीम इस मैदान पर इतना बड़ा रन चेज नहीं कर सकी है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही टीम है, जिसने 20 मई 2004 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रन चेज किया था। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 285 रन का लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा रन चेज करने के मामले में चौथा नंबर इंग्लैंड का आता है। 2 जून 2022 को इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 279 रनों का टारगेट अपने नाम किया था। वहीं पांचवें स्थान पर भी इंग्लैंड काबिज है। घरेलू टीम ने 17 जून 1965 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 218 रन चेज कर मुकाबला अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करने वाली 10 टीमें

टीम रन विकेट विपक्षी टीम प्रारंभ तिथि
वेस्ट इंडीज 344 1 इंग्लैंड 28 जून 1984
इंग्लैंड 282 3 न्यूज़ीलैंड 20 मई 2004
दक्षिण अफ्रीका 282 5 ऑस्ट्रेलिया 11 जून 2025
इंग्लैंड 279 5 न्यूजीलैंड 2 जून 2022
इंग्लैंड 218 3 न्यूजीलैंड 17 जून 1965
इंग्लैंड 193 5 वेस्टइंडीज 17 मई 2012
इंग्लैंड 191 8 वेस्टइंडीज 29 जून 2000
इंग्लैंड 163 2 बांग्लादेश 27 मई 2010
पाकिस्तान 141 8 इंग्लैंड 18 जून 1992
इंग्लैंड 137 3 ऑस्ट्रेलिया 21 जुलाई 1890
भारत 136 5 इंग्लैंड 5 जून 1986
 


Topics:

---विज्ञापन---