Virat Kohli: 17 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंतजार खत्म हो गया। 3 मई को खेले गए आईपीएल 2025 फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया और पहला खिताब अपने नाम कर लिया। आखिरकार आईपीएल को नया चैंपियन मिल ही गया। हालांकि पंजाब किंग्स ने भी अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जीत आरसीबी को मिली। विराट कोहली ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने इस जीत को अद्भुत बताया। विराट को आखिरकार पहली आईपीएल ट्रॉफी मिल गई।
जीतने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?
18 साल से विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं। लेकिन अब तक वह इस टीम के लिए एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सके थे। हालांकि आईपीएल 2025 में किंग कोहली का इंतजार खत्म हो गया।
उन्होंने जीत के बाद कहा "ये जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही प्रशंसकों के लिए भी है। मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना अनुभव दिया है। हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, अपना बेस्ट दिया। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा, जीतने के बाद मैं भावुक हो गया था। एबी डिविलियर्स ने फ्रैंचाइजी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है, मैंने उनसे कहा था कि 'यह उतना ही आपका है जितना हमारा है'। चार साल से रिटायर होने के बावजूद वह फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा बार POTM रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा वह पोडियम पर होना और कप उठाना डिजर्व करते हैं। यह जीत उनके लिए सबसे बड़ी जीत है, मैं इस टीम के प्रति वफादार रहा हूं। मेरे पास और भी कई पल थे, लेकिन मैं उनके साथ रहा और वे मेरे साथ रहे। मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है। यह एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है, मैं बड़े टूर्नामेंट और पल जीतना चाहता हूं। आज रात मैं एक बच्चे की तरह सोऊंगा।"
ऐसा था मैच का हाल
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी। आरसीबी ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया और अपना पहला खिताब जीता।