Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए। रोहित शर्मा ने अक्षर के ओवर में एक आसान कैच छोड़ दिया था, जिसकी वजह से अक्षर अपनी हैट्रिक नहीं ले पाए थे। अब रोहित शर्मा ने अक्षर के ओवर में कैच छोड़ने के बाद बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रोहित ने 9वां ओवर करने के लिए अक्षर पटेल को गेंद दी। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर ही तंजीद हसन को चलता किया। तीसरी गेंद पर भी उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। वहीं चौथी गेंद पर अक्षर ने जाकेर अली को लगभग आउट ही कर दिया था। लेकिन स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने जाकेर अली का आसान कैच छोड़ दिया। रोहित की वजह से अक्षर इस मैच में हैट्रिक नहीं ले पाए।
हालांकि मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस कैच पर बात की और मजाकिया अंदाज में कहा कि कल अक्षर को डिनर पर ले जाऊंगा यह एक आसान कैच था, मुझे इसे ले लेना चाहिए था।
जाकेर अली का कैच छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की टीम को बांग्लादेश को जल्द ऑलआउट करने का सपना भी टूट गया, क्योंकि जाकेर ने इस मैच में 114 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। जब ये कैच छूटा था तब बांग्लादेश का स्कोर 35/5 था।
ऐसा था मैच का हाल
बांग्लादेश ने जाकेर की अर्धशतकीय पारी और तौहीद ह्रिदोय की 100 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवर में 228 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 46.3 ओवर में 231/4 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए थे।