West Indies vs Australia 2nd T20I: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के बाद अब सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज का दूसरा मैच जमैका में खेला जा रहा है। ये वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी है। मैच की शुरुआत से पहले आंद्रे रसेल को स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर मिला। वहीं उनको वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से एक खास तोहफा भी दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आंद्रे रसेल को आखिरी मैच में मिला खास तोहफा
टी20 सीरीज से पहले ही आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रसेल अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। इस मैच में रसेल को वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एक बल्ले के जैसी गिटार भी दी गई। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाकर मैदान पर रसेल का स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आखिरी मैच में ऐसा रहा प्रदर्शन
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 शानदार छक्के निकले।