TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WI vs AUS: बारबाडोस टेस्ट के बीच ICC का बड़ा एक्शन, इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी को मिली सजा

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जेडन सील्स कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन पैट कमिंस के साथ एक हरकत करना जेडन सील्स को भारी पड़ गया। आईसीसी ने जेडन पर जुर्माना ठोका है।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
West Indies vs Australia 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। मैच में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसमें वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के साथ कुछ ऐसा किया था, जिसकी सजा अब उनको आईसीसी ने दी है।

जेडन सील्स पर आईसीसी ने ठौका जुर्माना

पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए जेडन सील्स ने 5 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने पैट कमिंस को आउट करते हुए उनकी तरफ ड्रैसिंग रूम जाने का इशारा किया था। जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। इसको लेकर अब आईसीसी ने जेडन सील्स पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाते हुए उनको एक डिमेरिट अंक भी दिया है। आईसीसी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया " यह खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन पाया गया, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने या बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।" दरअसल जहां एक तरफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो रहे थे तो वहीं कप्तान पैट कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। जेडन सील्स से लेकर शमर जोसेफ तक के खिलाफ कमिंस ने आसानी शॉट लगाए थे। पहली पारी में कमिंस ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे। फिलहाल ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। ये भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान


Topics:

---विज्ञापन---