TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वेस्ट इंडीज में बल्लेबाजों का निकला ‘दिवाला’, 30 साल बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज में शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। बल्ले से दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हुए और एक भी शतक देखने को नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड (Image via Instagram/windiescricket)
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से श्रृंखला में जीत अपने नाम कर ली। वेस्ट इंडीज को आखिरी मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में कई सारे बड़े खिलाड़ी नजर आए लेकिन दोनों टीमों में से किसी ने भी शतकीय पारी नहीं खेली। ऐसा कुछ 30 साल बाद देखने को मिला है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने नहीं जड़ा एक भी शतक

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को उनके ही घर पर जाकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हरा दिया। इसी बीच गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन बल्लेबाजों का दिवाला निकल गया। बड़े-बड़े खिलाड़ी भी बल्ले से धमाल नहीं कर पाए और बुरी तरह फेल हुए। बता दें कि दोनों टीमों में से किसी ने भी तीन मैचों में शतक नहीं जड़ा। सीरीज में वेस्ट इंडीज की ओर से सर्वाधिक स्कोर 75 रन का है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 71 रन बनाए थे।

30 साल बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड

1995 के बाद ऑस्ट्रेलिया vs वेस्ट इंडीज सीरीज वो पहला मौका है, जब तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में किसी भी टीम के खिलाड़ी ने एक भी शतक नहीं लगाया। 1995 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुई टेस्ट सीरीज में कोई शतक नहीं आया था और इसके बाद अब सीधा 2025 में ऐसा कुछ देखने को मिला है। यह दोनों ही टीम के बल्लेबाजों के लिए किसी शर्मनाक रिकॉर्ड से कम नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में मचाया बवाल

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बवाल मचाया। पैट कमिंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज 143 रन पर ही ढेर हो गया। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 121 रन पर ऑल आउट हो गया और इंडीज को 204 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मात्र 27 रन पर मेजबान टीम को ऑल आउट कर दिया। मिचेल स्टार्क ने 6, स्कॉट बोलैंड ने 3 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट झटकते हुए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘कुछ मैच…’, मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली बड़ी हार पर तोड़ी चुप्पी


Topics:

---विज्ञापन---