TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WCL 2025: पाकिस्तान से पहला मैच रद्द होने के बाद इंडिया चैंपियंस की पहली भिड़ंत आज, कब, कहां देखें मैच?

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के साथ 20 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच का बॉयकॉट करते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। जिसके मैच को रद्द कर दिया […]

WPL 2025
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के साथ 20 जुलाई को होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच का बॉयकॉट करते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। जिसके मैच को रद्द कर दिया गया था। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से खिलाड़ियों और पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर काफी आक्रोश है। जिसका असर अब खेल के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं इंडिया चैंपियंस आज से अपने WCL 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है।

साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगा इंडिया का मुकाबला

इंडिया चैंपियंस आज अपने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ इंडिया चैंपियंस का ये मुकाबला होने वाला है। एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस इस टूर्नामेंट में एक मैच खेल चुकी है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज के साथ हुआ था, इस मैच को साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था। अब साउथ अफ्रीका अपना दूसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया चैंपियंस के साथ खेलने वाली है, जिसकी कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं।

कब और कहां देख सकते हैं मैच?

इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच ये मुकाबला रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर होगी। भारत इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगी।

इंडिया चैंपियंस की टीम इस प्रकार है

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, गुरकीरत मान, वरुण आरोन, सिद्धार्थ कौल, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अभ्यास सत्र से मिला टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिंट, टीम में 3 बदलाव है संभव


Topics:

---विज्ञापन---