TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इनिंग ब्रेक के बाद अचानक इस वजह से मुकाबला हुआ रद्द, फैंस हैरान

WBBL 2025 Bizarre Incident: ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग में 5 दिसंबर को एक अजिबोगरीब घटना देखने को मिला. एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच चल रहे मुकाबले को इनिंग ब्रेक के बाद पिच में हुए अचानक गड्ढे के चलते रद्द कर दिया गया.

WBBL 2025

WBBL 2025 Bizarre Incident: क्रिकेट में अक्सर बारिश या खराब रोशनी के कारण मुकाबला रद्द होते सुना होगा, लेकिन इस बार जो हुआ वह बिल्कुल अलग था. कारेन रोल्टन ओवल में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया. महिला बिग बैश लीग (WBBL) के मौजूदा सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच इनिंग ब्रेक के दौरान पिच खराब होने की वजह से रद्द कर दिया गया.

इनिंग ब्रेक में पिच खराब होने से रद्द हुआ मुकाबला

दरअसल, WBBL का यह मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया के कारेन रोल्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 167/4 रन बनाए. लेकिन इनिंग ब्रेक में जब पिच पर रोलर चलाया जा रहा था, तभी अचानक एक गेंद रोलर के नीचे आ गई. रोलर के गुजरते ही पिच में बड़ा गड्ढा बन गया.

---विज्ञापन---

WBBL के नियमों के अनुसार, इनिंग ब्रेक में पिच पर रोलर चलाना आम बात है, लेकिन इस बार ये हादसा हो गया. ग्राउंड स्टाफ इसे खेलने लायक नहीं बना सके, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया.

---विज्ञापन---

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जारी किया बयान

पिच में गड्ढा होने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर कहा कि पिच की हालत पूरी तरह बदल गई थी. मैच रेफरी और अंपायर्स की बातचीत के बाद तय हुआ कि हरिकेंस से बैटिंग कराना सही नहीं होगा. दोनों टीमों के कप्तानों से सलाह लेने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए.

स्ट्राइकर्स को लगा बड़ा झटका

मैच रद्द होने एडिलेड स्ट्राइकर्स को बड़ा झटका लगा है. यह मौजूदा सीजन में टीम का तीसरा नो-रिजल्ट मैच रहा और अब केवल एक मैच बाकी रहते हुए वे तालिका में छठे स्थान पर खिसक गए हैं. स्ट्राइकर्स का आखिरी मुकाबला सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ है. स्ट्राइकर्स को फाइनल की रेस में बनाए रखने के लिए इस आखिरी मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, होबार्ट हरिकेंस की टीम शुरुआती 9 मैचों में सात जीत के साथ पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन, 2 बड़े मैच विनर चोट के कारण हुए बाहर


Topics:

---विज्ञापन---