Wahab Riaz: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदबाजी से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। हालांकि तेज गेंदबाज ने साल 2023 में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन हाल ही में रियाज ने संन्यास से यू टर्न लिया। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने फिर से संन्यास की घोषणा कर दी।
वहाब रियाज का अजीबोगरीब फैसला
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब ने अलीगढ़ ग्राउंड में लाहौर रीजन क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रायल मैच में भाग लेकर क्रिकेट के मैदान पर उल्लेखनीय वापसी की थी। ये मैच नेशनल टी-20 कप के चल रहे ट्रायल का हिस्सा था। नेशनल टी-20 कप पाकिस्ताना का घरेलू टूर्नामेंट है। लाहौर ग्रीन्स की ओर से खेलते हुए वहाब ने शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि संन्यास से यू टर्न लेने के बाद पाकिस्तान में कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने वहाब पर कटाक्ष किया। इसके अलावा पाकिस्तान में युवा प्रतिभाओं को मौका दिए जाने पर बहस भी छिड़ गई। एक टीवी शो में बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट ने वहाब रियाज के संन्यास से यू टर्न लेने की खबर की पुष्टि की।
पीसीबी के लिए कर चुके हैं काम
साल 2023 में संन्यास लेने के बाद वहाब ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अलग-अलग पदों पर काम किया है। उन्हें नवंबर 2023 में चीफ सेलेक्टर भी चुना गया था। लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वहाब को चीफ सेलेक्टर के पद से हटा दिया गया था।
39 वर्षीय वहाब ने आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि उन्होंने 2023 तक पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लिया। हाल ही में तेज गेंदबाज ने पीसीबी का लेवल-2 कोचिंग कोर्स भी पूरा किया था।