IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर अभी भी कुछ फैंस को यकीन नहीं होता है, ज्यादातर लोग चाहते है कि विराट अपना संन्यास वापल लेकर फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौट आए। वहीं कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर का भी मानना है कि विराट ने कुछ जल्दी ही संन्यास ले लिया है। जिसमें वीरेंद्र सहवाग का भी नाम शामिल है। सहवाग का कोहली के संन्यास पर एकबार फिर से बड़ा बयान सामने आया है।
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान
आईपीएल 2025 में बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने 43 रन की अच्छी पारी खेली थी। जिसको देखकर एक बार फिर से सहवाग ने कहा कि वे अभी 2 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। सहवाग ने कहा "निश्चित रूप से। मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट प्रारूप से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया। जिस तरह से वह अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, वह आसानी से दो साल तक खेल सकते थे। लेकिन केवल विराट कोहली ही इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में बता सकते हैं। यह खिलाड़ी का निजी फैसला होता है जो उसकी इच्छा पर आधारित होता है या वह थका हुआ महसूस करता है।"
12 मई को लिया था संन्यास
आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं विराट से पहले रोहित शर्मा ने 7 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इन 2 दिग्गजों के संन्यास से फैन काफी हैरान थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB की बढ़ी टेंशन, SRH के खिलाफ इंजर्ड हुआ मैच विनर खिलाड़ी