TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

RCB vs RR: चिन्नास्वामी में गरजा किंग कोहली का बल्ला, बाबर आजम का रिकॉर्ड चकनाचूर, गेल भी छूटे पीछे

Virat kohli: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी के मैदान पर एक और धमाकेदार पारी खेली। इस इनिंग के साथ ही उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।

Virat Kohli
Virat Kohli RCB vs RR: आईपीएल 2025 विराट कोहली के लिए शानदार गुजर रहा है। किंग कोहली अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए हैं। विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान विराट ने 8 चौके जमाए, तो 2 दफा गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। चिन्नास्वामी में इस सीजन का पहला अर्धशतक जमाने के साथ ही कोहली ने बाबर आजम के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है।

बाबर का रिकॉर्ड चकनाचूर

विराट कोहली ने आरसीबी के घरेलू मैदान पर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया। किंग कोहली फिल सॉल्ट और फिर देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर बल्ले से खूब धमाल मचाया। आईपीएल 2025 में विराट ने पांचवां अर्धशतक ठोका। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कोहली ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। दरअसल, फटाफट क्रिकेट के फॉर्मेट में पहली पारी के दौरान सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली अब टॉप पर पहुंच गए हैं। विराट के नाम टी-20 में अब 62 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। वहीं, बाबर आजम 61 फिफ्टी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। क्रिस गेल फर्स्ट इनिंग में 57 फिफ्टी लगाने के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

टी-20 क्रिकेट में नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान

टी-20 क्रिकेट में 111वीं फिफ्टी जमाने के साथ ही कोहली क्रिस गेल से भी आगे निकल गए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट से आगे अब सिर्फ डेविड वॉर्नर हैं, जो फटाफट क्रिकेट में 117 बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---