Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से हर किसी की नजरें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी। टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी ने विराट कोहली से खास बातचीत की है। इस बातचीत में विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी को बहुत ही खास बताया है। ऐसा क्यों है उन्होंने इस बात का कारण भी उन्होंने बताया है.
कोहली को क्यों पसंद है चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी से हुई खास बातचीत में कोहली ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी उनका पसंदीदा टूर्नामेंट है। इस बात का कारण बताते हुए कोहली कहते हैं, “पहले तो चैंपियंस ट्रॉफी बहुत दिनों के बाद हो रही है। मुझे वास्तव में ये टूर्नामेंट बहुत ज्यादा पसंद है, क्योंकि इसमें आपको लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने का फल मिलता है। जब आप 1 या 2 साल अच्छा क्रिकेट खेलकर टॉप 8 में रहते हैं तब जाकर आपको रिवॉर्ड के रूप में ये टूर्नामेंट खेलने को मिलता है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है।”
---विज्ञापन---
बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग मैच
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले ओपनिंग मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा, “आखिरी बार जब हमने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग मैच खेला था तो 2011 में हमने ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस मैच की अच्छी यादें हैं। इस टूर्नामेंट के कारण हमें वनडे फॉर्मेट में टी20 विश्व कप वाला दबाव देखने को मिलता है। टी20 विश्व कप की तरह इस टूर्नामेंट में भी 3 से 4 मैच मिलते हैं और उसमें आपको अच्छा करना होता है। अगर शुरुआत अच्छी नहीं मिली तो दबाव बढ़ जाता है।”
---विज्ञापन---
कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने में हुई चूक
साल 2017 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ही फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार हुई चूक की कसर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बार पूरी कर सकते हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़िए- बाबर आजम और रिजवान को पीछे छोड़ देगा ये खिलाड़ी, अश्विन ने बताया कौन होगा पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार