India vs England Test Series Virat Kohli Reaction: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा युवा खिलाड़ियों का। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं थे। जबकि मोहम्मद शमी भी चोट के कारण बाहर थे। फिर भी यंगिस्तान ने अपना जलवा दिखाया और अंग्रेजों को धूल चटा दी। इस जीत के बाद और इस सीरीज के बीच पहली बार विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है।
क्या बोले विराट कोहली?
विराट कोहली ने सोमवार दोपहर टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,'हमारी युवा टीम के द्वारा यह एक शानदार सीरीज की जीत है। सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपने दृढ़ निश्चय से टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।' विराट कोहली का लंबे समय बाद यह कोई बयान सामने आया है। और यह बयान आया टीम इंडिया की स्पेशल जीत के बाद।
दूसरे बच्चे के पिता बने थे विराट
हाल ही में 15 फरवरी को विराट कोहली दूसरे बच्चे के पिता बने थे। उन्होंने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पत्नी अनुष्का शर्मा द्वारा बेटे को जन्म देने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने अपने बेटे का भी नाम बताया था। विराट के बेटे का नाम अकाय है। विराट भले ही टीम इंडिया के साथ नहीं थे लेकिन वह गौर से सभी चीजें देख रहे थे। उसका परिणाम है उनका टीम की जीत के बाद सामने आया खास पोस्ट।
भारत ने अंग्रेजों को किया चारों खाने चित
भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत हैदराबाद टेस्ट में हार के साथ की थी। उस मैच में भारत ने लीड लेने के बावजूद मैच गंवा दिया था। उसके बाद काफी आलोचनाएं हुईं। लेकिन फिर विशाखापट्टनम में रोहित की ब्रिगेड ने दमदार वापसी की। उस मैच में जबकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी नहीं शामिल थे। फिर राजकोट में भी टीम ने तिरंगा लहराया और बिना राहुल के फिर से जीत दर्ज की। अब रांची टेस्ट में भी टीम इंडिया ने विजय रथ को बरकरार रखा और सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज पर कब्जा भी कर लिया।
रांची में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे ध्रुव जुरेल। इससे पहले विशाखापट्टनम और राजकोट में यशस्वी जायसवाल के बैजबॉल का डंका बजा था। सरफराज खान ने भी राजकोट में डेब्यू करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। अब टीम इंडिया 7 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। विराट कोहली हालांकि पांचों मैचों की सीरीज से बाहर हैं। यानी फैंस अब उन्हें सीधे आईपीएल 2024 में ही देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : ना विराट ना पुजारा, शुभमन गिल ने अंग्रेजों को भगा-भगा कर मारायह भी पढ़ें- IND vs ENG: कप्तानी में छाए रोहित शर्मा, रांची टेस्ट जीतकर बना दिया बड़ा रिकॉर्डयह भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल बने जीत के ‘नायक’, बढ़ गईं पंत-ईशान की मुश्किलें