Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि अभी वे वनडे और आईपीएल में खेल रहे हैं. 19 अक्टूबर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, इस सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन इस सीरीज से पहले बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें करोड़ों फैंस को हिला कर रख दिया है. ये रिपोर्ट विराट कोहली के आईपीएल रिटायरमेंट से जुड़ी है.
क्या आईपीएल से होगा विराट का संन्यास?
रेवस्पोर्ट्ज के पत्रकार रोहित जुगलान की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली आरसीबी के ब्रांड संचालन से जुड़े एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट के विस्तार पर हस्ताक्षर करने वाले थे, लेकिन फिर कोहली ने इस समझौते पर हस्ताक्षर न करने का फैसला किया है। जिसको लेकर अभी तक विराट कोहली या आरसीबी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस खबर ने लोगों को चौंका दिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-विराट कोहली के साथी खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, RCB स्टार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
---विज्ञापन---
रोहित जुगलान ने बताया, "पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले मुझे अंदाजा हुआ था कि आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले, विराट कोहली को किसी ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट अपडेट करना होगा। लेकिन खबर यह है कि उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट अपडेट नहीं किया है, अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट चाहते हैं कि आरसीबी फ्रैंचाइजी उनके चेहरे का इस्तेमाल किए बिना आगे की योजना बनाए."
इस साल टेस्ट से लिया था संन्यास
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर किसी को यकीन नहीं हुआ था, हर किसी का मानना था कि वे 3-4 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे, वहीं अब वनडे क्रिकेट से भी उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक लग रहा है कि कोहली आईपीएल से भी हटने का विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कौन-कौन होगा धोनी की टीम से रिलीज?