TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली ने रचा कीर्तिमान, इस मामले में पूर्व दिग्गज कप्तान की हुई बराबरी

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में Virat Kohli ने इतिहास रचते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान की बराबरी कर ली है। भारत के लिए फील्डर के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में भी वो अब टॉप पर पहुंच गए हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने किसकी बराबरी की है।

Virat Kohli

Virat Kohli Most Catches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद शमी की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसी बीच स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी इस मैच में नया कीर्तिमान रच दिया है। भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में विराट ने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है।

अजहरुद्दीन की बराबरी पर कोहली

विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल में अब 156 कैच हो गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी की है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है, उन्होंने वनडे में 140 कैच लपके हैं। इसके बाद राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना के नाम 124 और 102 कैच हैं।

---विज्ञापन---

भारत के लिए सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी (वनडे)

खिलाड़ी का नाम कैच (ODI)
मोहम्मद अजहरुद्दीन 156
विराट कोहली * 156
सचिन तेंदुलकर 140
राहुल द्रविड़ 124
सुरेश रैना 102

बल्ले से भी दिखाना होगा विराट को कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली को बल्ले से भी रन बनाने होंगे। सभी फैंस की नजरें विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेंगी। आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है, इस बात को हर कोई बखूबी जानता है। बड़े मैचों के खिलाड़ी विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं। इस बात की गवाही उनके आंकड़े ही दे रहे हैं। विराट ने अब तक वनडे आईसीसी टूर्नामेंट की 49 पारियों में 2324 रन बनाए हैं और वो इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

---विज्ञापन---

खिलाड़ी का नाम पारियां रन प्रति पारी रन (RPI) स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 49 2324 47.4 89.0
जो रूट 34 1465 43.0 89.9
रोहित शर्मा 38 2056 54.1 99.0
केन विलियमसन 32 1513 47.3 83.3
स्टीव स्मिथ 33 1222 37.0 86.5
बाबर आज़म 23 991 43.0 82.9

ये भी पढ़िए- Champions Trophy में पहली बार खेलने उतरे टीम इंडिया के ये 7 खिलाड़ी, प्लेइंग 11 देख सब हैरान


Topics:

---विज्ञापन---