TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IPL 2025: ‘कभी नहीं सोचा था’, RCB के खिताब जीतते ही विराट कोहली को लेकर सबको था इस बात का डर

IPL 2025: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार RCB ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मैच के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा, जिससे करोड़ों फैंस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

mufaddal_vohra
Virat Kohli IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग को नया चैम्पियन मिल चुका है, जहां रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत से आरसीबी का 18 साल का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है। पंजाब के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने महत्वपूर्ण पारी खेली, जहां उन्होंने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा। इस मैच के खत्म होने के बाद विराट ने कुछ ऐसा कहा, जिससे करोड़ों फैंस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। दरअसल काफी लोगों का यह मानना था कि अगर आरसीबी ने यह खिताब जीत लिया तो विराट आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से भी संन्यास लिया था। लेकिन उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में संन्यास को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

'मैंने इस टीम को सबकुछ दिया है'

विराट ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत फैंस के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि टीम के लिए। यह 18 साल का लंबा समय रहा है। मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था, अपना प्राइम और अपना अनुभव दिया है। मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की है और अपना सबकुछ दिया है। आखिरकार इसे जीतना एक अविश्वसनीय एहसास है। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा। आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावनाओं से भर गया था। मैंने अपनी पूरी एनर्जी झोंक दी और यह एक अद्भुत एहसास है।'

मेरी आत्मा बैंगलोर के साथ है- विराट

विराट ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा इसे जीतने का सपना देखा है, क्योंकि मेरा दिल बैंगलोर के साथ है, मेरी आत्मा बैंगलोर के साथ है। और जैसा कि मैंने कहा, यह वह टीम है जिसके लिए मैं आखिरी समय तक खेलूंगा। इसलिए यह बिल्कुल सही है।' भावुक विराट कोहली यहीं नहीं रुके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आईपीएल से संन्यास अभी दूर है। कोहली ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर आप किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यह बहुत ही हाई क्वालिटी वाला टूर्नामेंट है, जो वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत मूल्यवान है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहता था और मेरे पास सिर्फ यही खिताब नहीं था।' यह भी पढ़ें: IPL 2025: जो विराट नहीं कर सके वो रजत पाटीदार ने कर दिखाया, दिग्गजों के क्लब में दर्ज हो गया नाम


Topics:

---विज्ञापन---