Virat Kohli RCB vs DC: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली के बल्ले से एक और धांसू पारी निकली। किंग कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 47 गेंदों में 51 रन की शानदार इनिंग खेली। कोहली ने इस इनिंग के साथ ही आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। विराट इस सीजन अब तक खेले 10 मैचों में 443 रन ठोक चुके हैं। विराट ने आईपीएल में वो कारनामा कर दिखाया है, जो इस लीग के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।
कोहली ने रचा इतिहास
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग में यह 11वां मौका है जब विराट ने एक सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कोहली के अलावा आईपीएल करियर में कोई भी बैटर 10 बार भी 400 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 9 बार एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस लीग में यह कारनामा 8 बार कर चुके हैं। विराट आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। विराट इस सीजन छह फिफ्टी लगा चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी खेली अहम पारी
विराट कोहली ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी 51 रन की शानदार पारी खेली। कोहली एंकर की भूमिका निभाते हुए नजर आए और उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जमाए। विराट ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उस समय 119 रन जोड़े तब आरसीबी सिर्फ 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। क्रुणाल ने 47 गेंदों में 73 रन ठोके और तकरीबन 9 साल बाद इस लीग में अर्धशतक जमाया। आरसीबी ने सातवीं जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।