Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में भी विराट कोहली का फ्लॉप शो देखने को मिला है। दो दिन से फैंस के बीच विराट कोहली को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन जैसे ही दूसरे दिन कोहली बल्लेबाजी करने आए फैंस के हाथ फिर से निराशा लगी। रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हुए।
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान एक अनकैप्ड राइड हेंड के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए और 7 टी20 मैच खेले हैं। 23 फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने 77 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 में अभी तक उन्होंन 5 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में भी ढेर हुए किंग कोहली, इस ‘अनजान’ गेंदबाज ने उड़ाए डंडे
24 वर्षीय हिमांशु सांगवान दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर थे। ये गेंदबाज उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब रणजी में खेले गए एक मैच के दौरान उसने मुंबई के खिलाफ 60 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते रेलवे ने मुंबई को उनके घर पर हराया था। इस मैच को रेलवे ने 8 विकेट से जीत लिया था।
रणजी में भी फ्लॉप विराट कोहली
विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने भी रणजी का रुख किया, लेकिन रणजी में भी कोहली आते ही फ्लॉप हो गए। अब फैंस को दूसरी पारी में कोहली से एक लंबी पारी की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद से वे लगातार फ्लॉप होते रहे। इस सीरीज में कोहली ने पांच मैचों में 190 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर टूर्नामेंट से हुआ बाहर