TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

विराट कोहली से साल 2019 में ही छिनने वाली थी RCB की कप्तानी, पूर्व खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने खुलासा करते हुए बताया कि साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी छीनने वाली थी। दूसरे खिलाड़ी के नाम पर चर्चा भी चल रही थी।

Virat Kohli
Virat Kohli: विराट कोहली ने लंबे समय तक टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी और आरसीबी ने कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता था। विराट ने साल 2021 तक आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की थी, लेकिन अब आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि साल 2019 में ही कोहली की कप्तानी छीनने वाली थी। उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी का नाम आरसीबी के कप्तान के लिए लगभग कंफर्म हो गया था।

क्यों छीनने वाली थी विराट की कप्तानी?

विराट कोहली को साल 2013 में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद कोहली ने साल 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम एक बार फाइनल तक तो पहुंची थी, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाई। वहीं विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अब पूर्व आरसीबी प्लेयर मोईन अली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उस समय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी और विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद पार्थिव पटेल को आरसीबी का कप्तान बनाए जाने की चर्चा होने लगी थी। उन्होंने बताया कि 'पार्थिव पटेल कप्तान बनने की रेस में थे, उनके पास काफी अनुभव था। उनके नाम पर उस समय खूब चर्चा हुई, लेकिन बाद में मुझे नहीं पता क्या हुआ जो वे कप्तान नहीं बन पाए? जबकि कप्तान के रूप में उनके नाम पर गंभीरता से चर्चा हुई थी।' बता दें, आरसीबी के लिए मोईन अली ने साल 2019 और 2020 में क्रिकेट खेला था।

आरसीबी ने इस बार जीता पहला खिताब

लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस बार आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी और विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीजन भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने इस सीजन 657 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: T20I में एडम जैम्पा ने लगाई खास ‘सेंचुरी’, बने ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन


Topics:

---विज्ञापन---