TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘मैं तेरे कोच को जानता हूं…’, विराट कोहली ने LIVE मैच में हरप्रीत बरार से क्यों कहा ऐसा?

Virat Kohli: विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। विराट इस वीडियो में कहते हैं कि मैं तेरे कोच को जानता हूं।

Virat Kohli: पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर आरसीबी की जीत में अहम योगदान निभाया। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।  बैटिंग के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली ने पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार से बातचीत की। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। विराट ने इस दौरान कहा कि 20 साल हो गए मुझे यहां, मैं तेरे कोच को जानता हूं। मेरे हाथ थोड़े कमजोर क्या पड़े तुम तो स्टंप उखाड़ने पर आामादा हो गए। वहीं इस बात का जवाब देते हुए हरप्रीत ने कहा कि नहीं भैया मैं तो सब नॉर्मल ही कर रहा था। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---