Virat Kohli सस्ते में लौटे पवेलियन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मात्र 30 रनों पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल था। विराट कोहली 14 गेंदों में 11 रन बनाकर पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे, तभी मैट हेनरी की गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड पॉइंट में हवाई शॉट खेला। जिसे ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए पकड़ लिया। कोहली के इस तरह से आउट होने पर अनुष्का शर्मा बेहद निराश नजर आई। इस शानदार कैच को देखते ही अनुष्का ने अपना सिर पकड़ लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था शानदार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि किंग कोहली अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके फेल होने से फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया अब 4 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलेगी। जहां पर फैंस कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे। वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2013 में जीती थी। जब धोनी की कप्तानी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाया था।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: एक हाथ से ग्लेन फिलिप्स का ‘चमत्कार’, बवाली कैच देख किंग कोहली भी दंग
---विज्ञापन---