Varun Chakravarthy: फिरकी गेंदबाद वरुण चक्रवर्ती ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी-20 मुकाबले में कमाल कर दिया। उन्होंने इस मैच में जोस बटलर को आउट कर इतिहास रच दिया। वह एक मामले में पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा वह एक द्विपक्षीय सीरीज में ईश सोढ़ी को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में वरुण का तहलका
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में वह 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती के ही नाम था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में 12 विकेट लिए थे। अब उनके नाम 13 विकेट हो चुके हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रवि बिश्नोई का नाम आता है, जिन्होंने साल 2016 और साल 2023 में 9-9 विकेट लेकर कीर्तिमान किया था।
इसके अलावा वरुण एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 14 विकेट झटके। इससे पहले द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनाम ईश सोढ़ी ने साल 2021 में किया था।
टी20आई में भारत के लिए एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट
अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए हैं। उन्होंने 25 रन खर्च कर 2 विकेट लिए हैं। बटलर के अलावा उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को चलता किया।
भारत ने जीता मुकाबला
भारतीय टीम ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शिवम दुबे ने 30 रन बनाए थे। वहीं तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में 24 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम बिखर गई। इंग्लैंड 10.3 ओवर में 97 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन फील साल्ट ने बनाया। उन्होंने 23 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा को 2-2 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें:- U19 WC: इन 5 ने भारत को बनाया दूसरी बार चैंपियन, बल्ले और गेंद से मचाया तहलका