TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

TNPL 2025: Varun Chakaravarthy ने बल्ले से पलटी हारी हुई बाजी, 260 के स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल

Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से हारी हुई बाजी को पलट डाला।

Varun Chakaravathy
Varun Chakaravarthy TNPL 2025: वरुण चक्रवर्ती को आपने गेंद से तो खूब मैच पलटते हुए देखा होगा। वरुण अपनी घूमती गेंदों के दम पर कई मुकाबले में टीम के लिए मैच विनर साबित हो चुके हैं। मगर तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में वरुण ने इस बार हारी हुई बाजी को अपनी बल्लेबाजी से पलटकर दिखाया है। आखिरी ओवर में वरुण ने पहले गगनचुंबी सिक्स जमाया, तो अगली बॉल पर जोरदार चौका लगाते हुए टीम को जीत दिला दी। वरुण की इस धांसू इनिंग से आर अश्विन भी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर को गले से लगा लिया।

वरुण ने किया बल्ले से कमाल

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में सेलम स्पार्टंस की भिड़ंत डिंडीगुल ड्रैगन्स के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 188 रन लगाए। लक्ष्य के जवाब में ड्रैगन्स के बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। 19 ओवर के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स के स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 178 रन लगे थे। टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी। लास्ट ओवर की चार गेंदों पर सिर्फ 3 रन बने और ड्रैगन्स की टीम ने अपना एक विकेट भी गंवा दिया। अब अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए टीम को 8 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे वरुण चक्रवर्ती। बॉलर ने पहले नो-बॉल फेंकी। इसके बाद अगली गेंद को वरुण ने दर्शकों के बीच पहुंचाते हुए छह रन बटोर लिए। लास्ट गेंद पर वरुण ने फिर बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स को रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दिला दी। वरुण ने सिर्फ 5 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की नाबाद पारी खेली। वरुण ने 260 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मैच का पूरा रुख ही पलटकर रख दिया। जीत के बाद वरुण ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया। वहीं, कप्तान अश्विन भी वरुण को शाबाशी देते हुए नजर आए।


Topics:

---विज्ञापन---