TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

310 के स्ट्राइक रेट से वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया गर्दा, मेघालय के खिलाफ खोला मोर्चा

Vaibhav Suryavanshi Bihar vs Meghalaya Match: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार भी प्लेट ग्रुप का हिस्सा है. बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी भी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने 29 दिसंबर को खेले जा रहे मुकाबले में मेघालय के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की. वैभव ने इससे पहले शानदार शतक भी बनाया था.

वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी दिन प्रति दिन क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं. वैभव आईपीएल 2025 में धांसू शतक ठोककर चर्चा में आए थे. इसके बाद वह लगातार भारत अंडर-19 और बिहार के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं. वैभव ने हाल ही में बिहार के लिए धांसू शतक भी जमाया था. अब उन्होंने 29 दिसंबर को खेले जा रहे मुकाबले में मेघालय के खिलाफ एक बार फिर से बल्लेबाजी में तहलका मचा दिया है. उन्होंने 310 के अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जो उनके लिए साधारण बात है.

वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया गदर

वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया है. उन्होंने मेघालय के खिलाफ 10 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान वैभव ने 310 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया. उन्होंने 6 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े. बिहार के लिए उन्होंने दूसरा मैच नहीं खेला था, क्योंकि उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार मिला था. ये अवॉर्ड 5 साल से 18 साल की आयु वाले बच्चों को दिया जाता है.

---विज्ञापन---

बिहार ने जीता मुकाबला

मेघालय ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 217/9 रन बनाए थे. मेघालय की ओर से राम गुरुंग ने 64 गेंदों में 56 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने 32.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. बिहार की ओर से वैभव के अलावा पीयूष सिंह ने 88 गेंदों में 100 रन बनाए, जबकि आकाश राज ने 90 गेंदों में 75 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

आईपीएल 2025 में उड़ाया था गर्दा

वैभव ने आईपीए 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 7 मैचों में 46 की औसत के साथ 322 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी बनाया था. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे.

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक


Topics:

---विज्ञापन---