TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया World Record, सबसे तेज शतक ठोककर रच दिया इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया। उन्होंने इतिहास रच दिया।

Vaibhav Suryavanshi : 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल कर दिया। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल इतिहास में अर्धशतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। साथ ही वह सबसे कम उम्र में टी-20 में अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा उन्होंने 35 गेंदों में शतक ठोका और आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

वैभव की रिकॉर्डतोड़ पारी

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। इतना ही नहीं, वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए भी दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी यह सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बन गया है। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस धमाकेदार पारी के बाद वैभव को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच में काफी चर्चा हो रही है। सभी को उनसे आगे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। अर्धशतक पूरा करने के लिए वैभव ने 6 छक्के और 3 चौके की मदद ली। उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों को पानी पिला दिया। गुजरात के अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे धुरंधर भी फेल हो गए। इससे पहले वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। ये उनका तीसरा आईपीएल मैच है। सिराज जैसे तेत गेंदबाज के आगे सूर्यवंशी ने 90 मीटर लंबा छक्का जड़कर ये बता दिया कि 'एज इज जस्ट ए नंबर'।

35 गेंदों में शतक

अर्धशतक जमाने के बाद वैभव का बल्ला नहीं रूका। उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। हालांकि वह प्रसिद्ध कृष्णा के आगे आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे जबकि पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल में सबसे तेज शतक

क्रमांक गेंदें बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम स्थान वर्ष
1 30 क्रिस गेल आरसीबी पीडब्लूआई बेंगलुरु 2013
2 35 वैभव सूर्यवंशी आरआर जीटी जयपुर 2024
3 37 यूसुफ पठान आरआर एमआई मुंबई 2010
4 38 डेविड मिलर पीबीकेएस आरसीबी मोहाली 2013
अगर आप चाहें तो मैं इसका एक ग्राफिक चार्ट भी तैयार कर सकता हूँ, जो विजुअल तरीके से दिखे! बताइए।

वैभव सूर्यवंशी द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड

  • आईपीएल 2025 में सबसे
  • तेज, आरआर के लिए दूसरा सबसे
  • तेज, जीटी के खिलाफ सबसे तेज
  • आईपीएल में सबसे कम उम्र में रन बनाने वाले खिलाड़ी

पावर प्ले में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन

क्रमांक स्कोर विपक्षी टीम स्थान वर्ष
1 87/0 गुजरात टाइटंस (GT) जयपुर 2025
2 85/1 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैदराबाद 2023
3 81/1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अबू धाबी 2021
   


Topics:

---विज्ञापन---