Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड़ प्रीमियर लीग 2024 में अब खिताबी जंग काफी रोमांचक हो चली है। प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल खेलने वाली है। फिलहाल प्वाइंट टेबल में यूएसएन इंडियंस की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं पिथौरागढ़ की टीम ने भी अब दूसरी टीमों की टेंशन को बढ़ा रखा है। बीते दिन यूपीएल टी20 में देहरादून वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद देहरादून टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ने लगी हैं।
प्वाइंट टेबल में मची हलचल
यूएसएन इंडियंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल यूएसएन इंडियंस की टीम 4 अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा टीम का नेट रनरेट काफी शानदार है, जिसके बाद इस टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की अंक तालिका में हुआ उलटफेर, ये टीम प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर
तीन टीमों के बीच हो खिताबी जंग!
उत्तराखंड़ प्रीमियर लीग 2024 के नियम के अनुसार पहले पायदान पर रहने वाली टीम तो सीधा फाइनल खेलेगी, तो वहीं दूसरी फाइनलिस्ट टीम के लिए नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीत जाएगी वो दूसरी फाइनलिस्ट टीम होगी। फिलहाल दूसरे पर पिथौरागढ़ और तीसरे नंबर पर देहरादून वॉरियर्स की टीम बनी हुई है।