Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब एक विवाद में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके ऊपर चोट का बहाना करके मैच में न खेलने का गंभीर आरोप लगा है। ख्वाजा ने चोट का हवाला देकर शेफील्ड शील्ड का मैच छोड़ दिया, जबकी ख्वाजा को इस दौरान एफ1 रेस में देखा गया। अब क्वीसलैंड के हेड ऑफ एलीट क्रिकेट जो डेव्स ने अब ख्वाजा पर आरोप लगाया है।
क्या बोले उस्मान ख्वाजा?
उस्मान ख्वाजा पर आरोप लगाते हुए जो डेव्स ने कहा "कोई हैमस्ट्रिंग की समस्या नहीं था और न ही ऐसा कोई कारण था कि वे शेफील्ड शील्ड का मैच नहीं खेल सकते थे। हमारे मेडिकल स्टाफ ने भी कहा था कि वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। ठीक रहते हुए भी उनका क्वीसलैंड के लिए न खेलना काफी निराशाजनक है। हमें इस बात से भी निराशा है कि उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच नहीं खेला था। अब हम उम्मीद करते हैं कि वे फाइनल मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
ये भी पढ़ें:- ‘साल 2029 तक खेल सकते हैं एमएस धोनी’, CSK के साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहे थे फ्लॉप
भारत के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा फ्लॉप साबित हुए थे। इस सीरीज के दौरान ख्वाजा के बल्ले से 10 पारियों में महज एक ही अर्धशतक निकला था। इसके अलावा ख्वाजा पांच पारियों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा पर भरोसा कायम रखा और उनको श्रीलंका दौरे पर भी टीम में चुना गया था।
श्रीलंका दौरा ख्वाजा के लिए काफी शानदार रहा था। श्रीलंका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था। पहले ही टेस्ट मैच में उस्मान ने बल्लेबाजी करते हुए 232 रन की पारी खेली थी। अब उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। डब्ल्यूटीसी का फाइनल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- फाफ डू प्लेसिस बने नामीबिया टीम के कप्तान, विश्व कप क्वालीफायर में होगी बड़ी जिम्मेदारी