WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अक्सर खुलकर बोलने के कारण विवादों से घिर जाते हैं। खासकर पिछले 2 से 3 सालों में ख्वाजा फिलिस्तीन को लेकर आवाज उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज चल रही है। जहां पर पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा ने फिर विवादित फैसला लेते हुए फिलिस्तीन को लेकर आवाज उठाई। जिसके कारण ही वो फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
उस्मान ख्वाजा फिर विवादों में घिरे
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 180 रनों पर सिमट गई। जिसमें सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के 47 रन शामिल थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद सेन टीवी को इंटरव्यू देना था। जिसके लिए उस्मान ख्वाजा ने मना कर दिया है। जिसका कारण सेन टीवी का फिलिस्तीन से जुड़ा एक फैसला था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम जब श्रीलंका के दौरे पर थी। उस समय सेन टीवी ने ऑस्ट्रेलिया के फ्रीलांस जर्नलिस्ट पीटर लेलोर को फिलिस्तीन के मुद्दे पर कमेंट के लिए नौकरी से निकाल दिया गया था। पीटर लेलोर का साथ देते हुए ही ख्वाजा ने इस इंटरव्यू के लिए मना कर दिया है।
---विज्ञापन---
सेन टीवी का लोगो देखकर किया इंटरव्यू के लिए मना
मैच के बाद सेन टीवी के ब्रॉडकास्टर भरत सुंदरन और एडम कोलिन्स ने जब उस्मान ख्वाजा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने सेन टीवी का लोगो देखकर इंटरव्यू के लिए मना कर दिया। इस मामले में अब आगे क्या होने वाला है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
---विज्ञापन---
ख्वाजा साल 2023 से ही गाजा के मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए आए हैं। 2 बार तो उन्होंने अपने जूते पर फिलिस्तीन के लिए मैसेज लिखकर भी बल्लेबाजी की है। हालांकि इसके लिए उन्हें आईसीसी से पहले फटकार पड़ चुकी है। जिसके बाद भी उस्मान ख्वाजा ने खुलकर बोलना नहीं छोड़ा है।
ये भी पढ़ें: ICC जल्द बदलने वाला है खेल के 5 बड़े नियम! फील्डिंग टीम का बढ़ जाएगा सिरदर्द