Carlos Alcaraz: US Open 2025 के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्करेज ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने जैनिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1 और 6-4 से पराजित कर दिया। वो इसी के साथ अपने करियर में दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफल रहे हैं। कार्लोस लगातार कमाल कर रह हैं और वो अपनी शानदार जीत के साथ दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं।
कार्लोस अल्करेज ने जीता यूएस ओपन
अल्करेज ने यूएस ओपन के फाइनल में पहले सेट में दबदबा दिखाया। उन्होंने सेकेंड ब्रेक तक 6-2 से बढ़त बना ली थी। हालांकि, दूसरे सेट में सिनर ने वापसी की। इसके बाद कार्लोस अल्करेज ने दोबारा कंट्रोल हासिल करते हुए तीसरा सेट अपने नाम कर लिया और 3-0 की लीड ले ली। चौथे सेट में भी कार्लोस ने कमाल किया और मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वो इतिहास के चौथे प्लेयर बन गए, जिन्होंने अलग-अलग टेनिस खिताब जीते हैं।
---विज्ञापन---
अल्करेज ने जीता छठा ग्रैंडस्लैम
कार्लोस अल्करेज ने यूएस ओपन में जीत के साथ अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम हासिल कर लिया है। उन्होंने 2024 और 2025 का फ्रेंच ओपन अपने नाम किया। इसके अलावा वो 2023 और 2024 का विंबलडन टूर्नामेंट भी अपने जीतने में सफल रहे। कार्लोस ने 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीता था और अब 2025 में भी उन्होंने कुछ इसी तरह से कमाल कर दिया है।
---विज्ञापन---
बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी
कार्लोस अल्करेज ने 2025 के यूएस ओपन में जीत के साथ जैनिक सिनर को पीछे छोड़ दिया है। वो इतने समय से दुनिया के नंबर 1 मेंस टेनिस प्लेयर थे। अब ATP रैंकिंग में कार्लोस अल्करेज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। सिनर अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कार्लोस अल्करेज पहले नंबर 1 थे और अब उन्होंने दोबारा अपना स्पॉट प्राप्त कर लिया है। बता दें कि यूएस ओपन प्रतियोगिता को यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप देखने पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- US Open 2025: आर्याना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, 11 साल बाद हुआ ये बड़ा कारनामा