UP T20 League 2024 Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी और कप्तानी में भी कमाल करते नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह का ब्लॉकबस्टर शो गुरुवार को यूपी टी-20 लीग के मुकाबले में देखने को मिला। मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू सिंह ने पहले बल्लेबाजी में धमाका किया। रिंकू ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के ठोक 182.86 के स्ट्राइक रेट से 64 रन कूट डाले। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बोर्ड पर 163 रन लगा पाई।
गेंदबाजी में किया कमाल
इसके बाद रिंकू ने गेंदबाजी में कमाल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ रिंकू ने गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 3 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। रिंकू के अलावा विजय कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। विशाल चौधरी, यश गर्ग और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिला। मेरठ मेवरिक्स की शानदार गेंदबाजी के आगे नोएडा सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। इस तरह मेरठ ने ये मुकाबला 11 रन से जीत लिया।