Uddish Suri Old Viral Video: भारत और यूएई के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का मुकाबला 12 दिसंबर को दुबई के आईसीसी एकेडमी स्टेडियम में खेला गया. ये मैच खास तौर ये वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा, जिन्होंने 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 234 रन से जीत दिलाने में मदद की. हालांकि इसी मैच एक भारतीय मूल के क्रिकेटर उद्दीश सूरी भी छा गए. जिन्होंने दबाव में खेलते हुए 106 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली.
उद्दीश सूरी का पुराना वीडियो वायरल
इस बीच क्रिकेटर उद्दीश सूरी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वाक्या आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 है जब 31 अक्टूबर की शाम भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था. ये मुकाबला कीवी टीम ने 8 विकेट से जीता था. इस मैच के दौरान उद्दीश स्टैंड में बैठकर टीम इंडिया को चियर कर रहे थे. आइए इस यादगार वीडियो को आप भी देखिये.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- इस ‘भारतीय’ ने भारत के ही खिलाफ मचाया तहलका, हारे हुए मैच में 8वें नंबर पर आकर अटका दी सांसे!
---विज्ञापन---
एंकर: आपका नाम क्या है?
उद्दीश: मेरा नाम उद्दीश सूरी है.
एंकर: आप कितने साल के हैं?
उद्दीश: मैं 13 साल का हूं
एंकर: अभी तक आपने टीम इंडिया के कितने मैचेज लाइव देखे हैं?
उद्दीश: तकरीबन 15 से 20 मैचेज
एंकर: अभी इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली आउट हो चुके हैं, अब क्या लगता है, कि मैच में क्या होने वाला है?
उद्दीश: अभी भी मैच में 10 ओवर बचे हैं, अब कह नहीं सकते कि क्या हो सकता है, क्योंकि ये क्रिकेट है. इस दौरान 100 या 150 रन बन सकते हैं. हो सकता है कि वो इस टोटल को डिफेंड कर पाएं और मैच जीत सकते हैं.
एंकर: हम जीत सकते हैं, या ये सिर्फ आपके मन की ख्वाहिश है?
उद्दीश: 70:30 का चांस है
एंकर: क्या आप बैटिंग करते हैं?
उद्दीश: हां मैं बैटिंग ऑलराउंडर हूं. मैं टॉप ऑर्डर बैट्समैन हूं.
एंकर: क्या आप बेटिंग करते हैं?
उद्दीश: हां मैं बेटिंग करता हूं (हंसते हुए), मैंने अभी-अभी 20 दिरहम जीते हैं.
एंकर: …और यहां वो कौन शख्स है जिसने 20 दिरहम हारे हैं.
उद्दीश: वो शायद उधर भीड़ में बैठा है.
एंकर: क्या आप स्कूल की तरफ से आए हैं?
उद्दीश: जी हां, हम यहां टीम इंडिया का झंडा उठाने आए हैं. मैंने पहली बार बेटिंग खेली है, और मैं जीत गया.