TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बांग्लादेश को हराकर यूएई ने रचा इतिहास, 9 चौके और 5 छक्के लगाने वाला बना ‘POTM’

UAE vs BAN 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच में यूएई ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। यूएई की ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश पर पहली जीत है।

UAE vs BAN
UAE vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश की टीम इन दिनों यूएई के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों को टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच शारजाह में खेला गया। इस मैच को जीतकर मेजबान यूएई ने इतिहास रच दिया। यूएई की अुनभवहीन टीम ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को हराया है। इस मैच को यूएई ने 1 गेंद रहते 2 विकेट से अपने नाम किया।

मुहम्मद वसीम ने खेली शानदार पारी

इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए यूएई के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वसीम की इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने बनाए थे 205 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तंजीद हसन ने 59, कप्तान लिटन दास ने 40 और तौहीद ह्रदोय ने 45 रन बनाए थे। वहीं यूएई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुहम्मद जवादुल्लाह ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

यूएई ने 2 विकेट से जीता मैच

इसके यूएई की टीम ने 206 रन के बड़े लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। यूएई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मद वसीम ने 82, मुहम्मद जोहैब ने 38 और आसिफ खान ने 19 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोरीफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशद हुसैन ने 2-2-2 विकेट चटकाए। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 2 बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप की लड़ाई, जानिए किसके सिर सज रही पर्पल कैप


Topics: