U19 World Cup 2026: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शुक्रवार को खेले गए सुपर-6 के ग्रुप-2 मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 169 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, इंग्लैंड की इस जीत से पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल की राह और भी मुश्किल हो गई है.
इंग्लैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड ने 30 जनवरी को बुलावायो में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले में 65 रनों से शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से बेन मेस ने 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि कैलेब फाल्कनर ने 47 रन और बेन डॉकिन्स ने 42 रन बनाए.
---विज्ञापन---
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही दवाब में दिखी और ताश के पत्तों की तरह विकेट गिरते चले गए. कीवी टीम की ओर से स्नेहित रेड्डी ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, टीम का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 38.5 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में मैनी लुम्सडेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह हुई और भी मुश्किल
इंग्लैंड की इस जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अब भारत और पाकिस्तान में से किसी एक को ही टॉप-4 में जगह मिल सकती है. रविवार, 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-6 का मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया 6 अंक और 3.337 के नेट रन रेट के साथ बेहतर स्थिति में है, जबकि पाकिस्तान के खाते में 4 अंक और 1.484 रनरेट है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ बड़ी जीत करनी होगी.
मैच में अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है और 300 रन बनाता है, तो भारत को पीछे छोड़ने के लिए उसे 85 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा. वहीं, अगर पाकिस्तान पहले गेंदबाजी करता है और भारत को 200 रनों पर रोक देता है, तो उसे लक्ष्य लगभग 31.5 ओवर में हासिल करना होगा. वहीं, अगर लक्ष्य 251 रन का है, तो पाकिस्तान को इसे करीब 33.2 ओवर में पूरा करना होगा.