U19 Women’s T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के खिताब को एक बार फिर से टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया। इस पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया की वैष्णवी शर्मा छाई रहीं। पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश करके वैष्णवी ने सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए। चंबल की इस बेटी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया।
कौन हैं वैष्णवी शर्मा?
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली वैष्णवी शर्मा मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम नरेंद्र शर्मा हैं, जो एक ज्येतिष हैं। वैष्णवी की कामयाबी में उनके माता-पिता का अहम रोल है। पांच साल की उम्र से ही वैष्णवी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अब अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की बैंड बजाने का काम किया।
ये भी पढ़ें:- U19 WC में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनीं ये भारतीय खिलाड़ी, बल्ले से मचाया धमाल
अंडर-19 विश्व कप में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
वैष्णवी शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वैष्णवी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही वैष्णवी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क के ना था, जिन्होंने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के एक एडिशन में 15 विकेट चटकाए थे।
डेब्यू मैच में रचा था इतिहास
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में मलेशिया के खिलाफ वैष्णवी शर्मा ने अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही वैष्णवी छा गईं थीं। मलेशिया के खिलाफ वैष्णवी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए वैष्णवी ने 4 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- U19 WC: इन 5 ने भारत को बनाया दूसरी बार चैंपियन, बल्ले और गेंद से मचाया तहलका